नई टिहरी। राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी में आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान का प्रचार- प्रसार करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में झंडा फहराने का संदेश दिया।
हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ0 डी0पी0एस0 भंडारी के द्वारा किया गया। इसके पश्चात समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं ने हस्ताक्षर कर दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में झंडा लगाने का संकल्प लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 डी0पी0एस0 भंडारी व आजादी अमृत महोत्सव के संयोजक ड़ा0 सुशील कुमार कगड़ियाल ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार करने के लिए महाविद्यालय द्वारा अनेक के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्राचार्य द्वारा सभी छात्र छात्राओं को अपने घर में तिरंगा फहरा कर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ जश्न मनाने का संदेश दिया।
ड़ा0 दिनेश वर्मा, ड़ा0 सुमन गुंसाई, ड़ा0 के के बंगवाल, ड़ा0 पुष्पा पंवार, ड़ा0 सेमवाल, ड़ा0 ङी एस तोपाल, संजीव नेगी, ड़ा0 वी डी एस नेगी, ड़ा हर्ष नेगी, हरीश, मुकेश, रेखा, कुलदीप चौहान आदि उपस्थित थे।