देहरादून क्लब के तत्वावधान में एक कैंप मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव की ओर से देहरादून क्लब देहरादून में आयोजित किया गया। इस निशुल्क शिविर के अंदर मेदांता हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केशव खेड़ा ,एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल यादव, एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गुरु चरण धालीवाल ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
चिकित्सकों ने उपस्थित मरीजों को आवश्यक जानकारी प्रदान की एवं कोविड-19 और ओमी क्रोन से बचाव के तरीके बताएं। शिविर के अंदर ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी, बीएमडी और बीएमआई की सुविधा निशुल्क प्रदान की गई।
शिविर में देहरादून क्लब के अध्यक्ष दीपक नागलिया, सचिव अजय गर्ग एवं अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।
मेदांता हॉस्पिटल की तरफ से राजेंद्र प्रसाद चमोली, कश्यप घोष, अमित भगत, और शौर्य डे ,का विशेष सहयोग रहा। शिविर में लगभग 116 लोगों ने लाभ लिया।