राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आवाहन पर जिला टिहरी गढ़वाल के कीर्तिनगर में आज समस्त विभाग के शिक्षकों एवं कार्मिको के द्वारा एक वृक्ष पुरानी पेंशन बहाली के नाम पर कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।
विद्यालय में शिक्षकों/कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया विकासखंड स्तर पर भी समस्त शिक्षक/कार्मिको के द्वारा ops बहाली हेतु वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष टिहरी राजीव उनियाल ने सभी शिक्षकों कार्मिको से आहवान किया है की सभी साथी एकजुट होकर पेंशन बहाली कार्यक्रम में प्रतिभाग करे जिससे सरकार तक हमारी आवाज़ पहुँच सके।
ब्लॉक अध्य्क्ष संदीप मैठाणी ने कहा की जिस प्रकार वृक्ष मानव जीवन के लिए जरूरी है। उसी प्रकार पुरानी पेंशन भी हमारे लिए बुढ़ापे के लिए बहुत जरूरी है। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक सतीश बलूनी, धर्मेंद्र रावत, वचंद्रशेखर मेवाड़, दीपक भंडारी, बिजेंद्र, दिनेश चंद्र, चंद्रमोहन मेवाड़, हरेंद्र रावत, उषा बिष्ट, अरविंद नेगी अर्जुन राणा, योगेश, कमलेश, विक्रम रावत, वीर सिंह, ममता पंचभया, महावीर पालीवाल, विनय रावत, सुधीर तिवाड़ी, अनामिका रावत,बलदेव, सावित्री कलेथा, शमशेर सिंह, मेहरवान अली, आदि साथियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।