उत्तराखंड जनएकता पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा से विधायक उम्मीदवार कनक धनाई द्वारा हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के मंथन हेतु चुनावी समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमें विधानसभा के अंदर समस्त सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
समीक्षा बैठक में विभिन्न सदस्यों ने अपने-अपने विश्लेषण प्रस्तुत किए एवं किस प्रकार से भविष्य में चुनावी रणनीतियां हो सकती है उस पर सुझाव दिए।
उत्तराखंड जनएकता पार्टी के नेता कनक धनाई ने कहा कि आगामी विधानसभा का 5 साल का समय अंतराल हम सभी के धैर्य की परीक्षा है। ऋषिकेश वासियों ने हम पर जितना भी विश्वास जताया उसके लिए हम उन सभी का धन्यवाद करते हैं, एवं आश्वासन देते हैं कि विगत सालों में ऋषिकेश विधानसभा के अंदर हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। जहां पर सत्ता का सहयोग करना होगा वहां पर साथ भी देंगे एवं जहां पर विपक्ष की भूमिका में मुखर होना होगा वहां पर मुखरता से प्रश्न भी पूछेंगे।
मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोमनाथ अरोड़ा, प्रदेश महासचिव गुरमुख सिंह, चुनाव प्रभारी एसपी उनियाल, ग्राम प्रधान खांड गांव रायवाला शंकर दयाल धनाई, अमन, संतोष नेगी, विभिन्न पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सदस्यगण मौजूद रहे।