उत्तराखण्ड शासन ने यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के नागरिकों की सुरक्षा के लिए पहल करते हुए बीते रोज जहां अहम निर्देश जारी किए, वहीं आज इसके लिए दो नोडल अधिकारी भी तैनात कर दिए हैं। अपर सचिव रिद्धिम अग्रवाल ने इसके आदेश जारी किए हैं।
वर्तमान में यूक्रेन में राजनीतिक एवं सामरिक परिस्थितियां अत्यंत संवेदनशील हो गई हैं। उत्तराखण्ड से शिक्षा एवं व्यवसाय के लिए राज्य के कई नागरिक यूक्रेन में निवासरत है। जिसे देखते हुए उत्तराखंड शासन ने इनकी सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है।