10.2 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024
Homeस्वास्थ्यएम्स ऋषिकेश: तृतीय नेशनल बायोमेडिकल रिसर्च प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा

एम्स ऋषिकेश: तृतीय नेशनल बायोमेडिकल रिसर्च प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा

सोसाइटी ऑफ यंग बायोमेडिकल साइंटिस्ट की ओर से एम्स ऋषिकेश में आयोजित तृतीय नेशनल बायोमेडिकल रिसर्च प्रतियोगिता के परिणामों की बृहस्पतिवार को विधिवत घोषणा कर दी गई है।

गाैरतलब है कि एम्स ऋषिकेश में बीती 6 से 10 दिसंबर तक राष्ट्रीय जैव चिकित्सा अनुसंधान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। एम्स, जोधपुर, जेएनयू दिल्ली, नाइपर मोहाली, सीडीआरआई एंड आईआईटीआर लखनऊ, एम्स ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय अनुसंधान प्रतियोगिता के परिणामों की बृहस्पतिवार को सोसायटी ऑफ यंग बायोमेडिकल साइंटिस्ट के अध्यक्ष रोहिताश यादव ने विधिवत घोषणा की।

जिसमें बायोमेडिकल साइंस के विभिन्न वर्गों के तहत हैल्थ साइंस, लाइफ साइंस एवं फार्मास्यूटिकल साइंसेज विषयों पर आधारित प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रतिभागियों को सोसाइटी की ओर से यंग रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया। सोसाइटी की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 30 हजार, द्वितीय को 20 हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 10 हजार रुपए नकद पुरस्कार व यंग रिसर्चर अवार्ड से नवाजा गया।

सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एम्स ऋषिकेश के रिसर्च स्कॉलर रोहिताश यादव ने बताया ​कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवा शोधार्थियों को अनुसंधान के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिलेगा,इससे भारत जैसे देश भी बायोमेडिकल के क्षेत्र में अपेक्षित प्रगति कर सकेंगे, साथ ही आने वाले समय में देश को बेहतर वैज्ञानिक मिल सकेंगे।

जिनमें हैल्थ साइंस मौखिक में आईआईटी जोधपुर से अंजना जलील, रीजनल कैंसर सेंटर से अर्चना एम.जी. एवं जिपमर, पांडीचेरी से अरीफुनेरा व हैल्थ साइंस पोस्टर में पीजीआई चंड़ीगढ़ के दीक्षांत गोपाल गुप्ता, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली के संजीव कांत पी. ई एवं एम्स दिल्ली के विशाख सी. चेरी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार लाईफ साइंसेज मौखिक प्रतियोगिता में आईआईटी कानपुर के परवेज अहमद शेख ने पहला, बिट्स पिलानी हैदराबाद के बाख्याश्री ने दूसरा व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी की मधुरिमा घोष तथा पीजीआई चंडीगढ़ की रीना यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

लाईफ साइंस पोस्टर प्रतिस्पर्धा में लाट्रोब जेएसएसएचएइआर की शालिनी कुन्हीकन्नन प्रथम, आइआइएसइआर कोलकाता की सृष्टि दत्ता गुप्ता व नेशनल ब्रेंन रिसर्च सेंटर हरियाणा के श्रुति पत्रिक ने द्वितीय तथा पीजीआई चंडीगढ़ की जसकिरन कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार फार्मास्यूटिकल साइंसेज मौखिक प्रतियोगिता में आईएनएसटी मोहाली की सोनिका चिभ ने प्रथम, अमृता स्कूल ऑफ फार्मेसी के प्रशांत सदानंदन व आईआईटी कानपुर के संदर्भ कुमार ने द्वितीय तथा बीट्स पिलानी के अरिहंत कुमार व जामिया हमदर्द की पूजा जैन ने तृृतीय स्थान प्राप्त किया।

फार्मास्यूटिकल साइंसेज पोस्टर प्रतिस्पर्धा में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की अदिति वशिष्ट ने प्रथम, पल्लवी चंद्रकांत मंदवे ने द्वितीय व आईएनएसटी मोहाली की अवनीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन समिति के वैज्ञानिक अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र हांडू, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. बलराम जी ओमर, संयोजक डा. पुनीत धमीजा, रूचिका रानी, आयोजन सचिव रोहिताश यादव, डा. जितेंद्र कुमार चौधरी, डा. गौरव चिकारा, डा. खुशबू बिष्ट, डा. विनोद आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!