कोविड-19 के नये वेरियंट को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड सरकार ने भी इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए दिशा-निर्दश जारी किए हैं।
सूबे के मुख्य सचिव डा. एसएस सन्धु द्वारा आज मंगलवार को इस संबंध में कोविड-19 के New Variant (B.1.1.529) ‘Omicron’ के नियत्रंण हेतु दिशा-निर्देश के सम्बन्ध में आदेश जारी किए गये हैं।
विदित हो कि कोविड-19 के New Variant B.1.1.529 ‘Omicron’ को World Heakh Organization (WHO) ने Variant of Concern (VoC) घोषित किया है जो कि तेजी से फैलने की क्षमता रखता है।