चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को लेकर गठित उच्च स्तरीय समिति में सरकार ने चारधामों से नौ सदस्य नामित किए गए हैं। सचिव धर्मस्व हरिचंद्र सेमवाल ने नामित सदस्यों के आदेश जारी किए हैं।
बता दें कि सरकार ने तीर्थ पुरोहितों की देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग पर पूर्व राज्य सभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था।
इस समिति में चारधामों से तीर्थ पुरोहितों को सदस्य नामित करने का फैसला लिया था। जिसके बाद शासन ने समिति में नौ सदस्य नामित करने के शासनादेश जारी किए हैं।
बदरीनाथ धाम से विजय कुमार ध्यानी, संजय शास्त्री, रवींद्र पुजारी, केदारनाथ से विनोद शुक्ला, लक्ष्मी नारायण, गंगोत्री धाम से संजीव सेमवाल, रवींद्र सेमवाल और यमुनोत्री धाम से पुरुषोत्तम उनियाल, राजस्वरूप उनियाल को सदस्य नामित किया गया। 25 अक्तूबर को समिति के अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देवस्थानम बोर्ड पर अंतरिम रिपोर्ट सौंपी है।