मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शहीद सैनिकों के परिजनों तथा COVID-19 से बचाव में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद सैनिकों के परिजनों तथा कोविड से बचाव में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए कहा कि शहीदों के परिवारों की सहायता के लिए राज्य सरकार हमेशा उनके साथ है।
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हम कोविड महामारी को रोकने में सफल हो पाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन, ‘सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास’ की भावना के साथ हम राज्य के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारे युवा रोजगार सृजन करने वाले बनें इसके लिए कारगर योजना बनाई गई है। सरकारी क्षेत्र में सेवा के अवसर सीमित हैं, इसलिए रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरम्भ करने के साथ ही स्वरोजगार योजना को प्रभावी बनाया जा रहा है। पलायन रोकने की दिशा में भी प्रभावी योजना बनाई जा रही है। पर्यटन व्यवसायियों एवं कोरोना महामारी से बचाव में लगे लोगों की मदद के लिये आर्थिक पैकेज स्वीकृत कर उन्हें मदद दी जा रही है।