17.8 C
Dehradun
Wednesday, March 12, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डउत्तराखण्ड एसटीएफ कार्यवाही, व्यावसायिक मात्रा में हेरोईन बरामद कर एक शातिर तस्कर...

उत्तराखण्ड एसटीएफ कार्यवाही, व्यावसायिक मात्रा में हेरोईन बरामद कर एक शातिर तस्कर की गिरफ्तारी

🔶 STF की कुमायूँ युनिट द्वारा थाना पुलभट्टा पुलिस के साथ मिलकर एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बरामद की गयी करीब 200 ग्राम हेरोईन की बड़ी खेप

🔶 एसएसपी एसटीएफ के दिए गए दिशा निर्देशों पर एसटीएफ कुमायूँ युनिट द्वारा की गयी बड़ी कार्यवाही 25 लाख कीमत की हेरोईन बरामद

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये STF कुमायूँ यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उपरोक्त आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ आर.बी. चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक एम0पी0सिंह के नेतृत्व में कल दिनाँक 15/02/25 को उत्तराखण्ड STF की टीम द्वारा पुलभट्टा थाने की टीम को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलभट्टा के बरा क्षेत्र से एक तस्कर तसब्बर हुसैन पुत्र अकबर हुसैन निवानी ग्राम सैजना थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर को करीब 200ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की इस कार्यवाही में हे0का0 गोविंद बिष्ट की विशेष भूमिका रही।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि यह हेरोईन(स्मैक) सैजना निवासी मोहम्मद हसन और वह बरेली से लाये हैं जिसे बेचने के लिए सितारगंज जा रहे थे मोहम्मद हसन फरार हो गया । मौ0 हुसैन और वह यहाँ आसपास के क्षेत्रों में काफी वर्षों से स्मैक( हैरोइन ) की सप्लाई कर रहे हैं। वह पेशे से दर्जी है और घर पर ही सिलाई का काम करता है।

STF टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। पूर्व में थाना किच्छा में अभियुक्त के ऊपर लड़ाई-झगड़ा मारपीट , आर्म्स एक्ट व गोकशी के मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

अभियुक्त – तसब्बर हुसैन पुत्र अकबर हुसैन निवानी ग्राम सैजना थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर, उम्र- 50 वर्ष।

बरामदगी
200 ग्राम हेरोईन(स्मैक)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीमः-
1.SI केजी मठपाल 2.ASI प्रकाश भगत
3.हे0का0 गोविंद बिष्ट 4.हे0का0 जगपाल सिंह
5.हे0का0 रविन्द्र बिष्ट
6.हे0का0 किशोर कुमार
7.का0 गुरवंत सिंह
8.हे0का0 संजय कुमार

थाना पुलभट्टा पुलिस टीमः-
1- अपर उप.निरी.प्रकाश चंद्र
2- कानि राजेंद्र प्रसाद
3- कानि अनिल कुमार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!