21.5 C
Dehradun
Monday, December 22, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डउत्तराखंड: होली पर हुड़दंग और हादसों में 14 की मौत, 100 से...

उत्तराखंड: होली पर हुड़दंग और हादसों में 14 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

होली के हुड़दंग में तेज रफ्तार में वाहन चलाने, मारपीट और डूबने के मामलों में विभिन्न जिलों में 14 लोगों की मौत हो गई और सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए।

देहरादून जिले में होली पर कई जगह मारपीट हुईं। विकासनगर के बादामावाला में होली के दिन रेस्टोरेंट में दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के दो युवकों ने रेस्टोरेंट में आग लगा दी। इससे पूरा रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया। आग के कारण रेस्टोरेंट में रखे सिलिंडर भी फट गए। रायवाला में दो पक्षों में मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं। वहीं, भल्लाफार्म श्यामपुर में कुछ लोगों ने घर में घुसकर दंपती से मारपीट की।

ऋषिकेश में दो और विकासनगर में एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। मोतीचूर के पास ऑटो पलटने से युवक और दूधाधारी फ्लाईओवर में कार की टक्कर से स्कूटी सवार किशोरी की मौत हो गई। वहीं, कई जगहों पर मारपीट और वाहन फिसलने से घायल हुए 50 लोग जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंचे। रुड़की में गांव की राजनीति में रंजिश के चलते ग्राम प्रधान और पूर्व ग्राम प्रधान पक्ष में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ओर से करीब छह लोग चोटिल हुए हैं।

वहीं कुमाऊं के यूएसनगर नगर में रिश्तेदारों से होली मिलने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों की कार से टक्कर हो गई। हादसे में दो की मौत हो गई, तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मृतक राजमिस्त्री थे। वहीं गदरपुर में जलाशय में नहाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं गूलरभोज में नदी मे नहाने गया किशोर डूब गया।

हरिद्वार में सड़क हादसों में एक महिला और दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। ग्राम रानीमाजरा में होली खेलने के बाद लोग पिकअप वाहन से गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। रास्ते में वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया। इसमें एक बच्चे और महिला की मौत हो गई। बहादराबाद में वाहन की टक्कर से बाइक सवार और ज्वालापुर में स्कूटी की टक्कर से बच्चे की मौत हो गई। वहीं, होली खेलने के दौरान छत से गिरने से युवक की मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!