11.6 C
Dehradun
Thursday, December 25, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डउत्तराखंड: चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण को 167 नए अफसरों की...

उत्तराखंड: चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण को 167 नए अफसरों की तैनाती की, अधिसूचना जारी

उत्तराखंड में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारियों को लेकर 167 नए अफसरों की तैनाती की गई है। प्रदेश की 70 विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर के मद्देनजर 167 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एईआरओ) की नियुक्ति की गई है। चुनाव आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

वर्तमान में प्रदेश में 70 विधानसभा क्षेत्रों में एसडीएम स्तर के 70 ईआरओ और तहसीलदार स्तर के 268 एईआरओ तैनात हैं। इसके अतिरिक्त 167 नए एईआरओ की नियुक्ति के बाद प्रदेश में 435 एईआरओ आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण और इसकी तैयारियों को सम्पादित करेंगे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि आयोग की ओर से नियुक्त 167 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिर्फ आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए तैनात किए गए हैं।

इसमें मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, चकबन्दी अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ आउटरीच अभियान के तहत मतदाताओं से संपर्क, समन्वय और संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। ईआरओ और एईआरओ इस अभियान में बीएलओ की ओर से किए जा रहे आउटरीच अभियान की नियमित निगरानी करेंगे।

किस जिले में कितने नए एईआरओ हुए तैनात
उत्तरकाशी में 11, चमोली में 20, रुद्रप्रयाग में आठ, टिहरी गढ़वाल में 12, देहरादून में 13, हरिद्वार में 19, पौड़ी गढ़वाल में 20, पिथौरागढ़ में 14, बोगश्वर में तीन, अल्मोड़ा में 12, चम्पावत में छह, नैनीताल में 11 और ऊधमसिंह नगर में 18 की तैनाती की गई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!