Uksssc पेपर लीक मामले में शामिल गिरोह के दो और सदस्यों की संपत्ति का आंकलन एसटीएफ ने पूरा कर लिया है। हाकम सिंह का खास गुर्गा अंकित रमोला 40 लाख रुपए की संपत्ति का मालिक है, एसटीएफ ने उसकी जब्ती की रिपोर्ट प्रेषितकर दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ ने अंकित रमोला के बैंक अकाउंट के 15 लाख रुपए भी होल्ड करा दिए हैं।
बताया कि कुमाऊं के चंदन सिंह मनराल की समस्त चल अचल सम्पत्ति के अलावा परिजनों के बैंक खातों को भी फ्रिज कराया गया है।
बताया कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक गिरोह के दो और सदस्यों की संपत्ति का एसटीएफ ने आंकलन पूरा कर लिया है। यह दोनों सदस्य इसमें शामिल हैं।