उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 19 अप्रैल को घोषित होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल सती सुबह 11 बजे रिजल्ट घोषित करेंगे। बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि इस साल 1,13,688 विद्यार्थियों ने हाईस्कूल और 1,09,699 ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी।
11 मार्च तक चली परीक्षाओं के बाद चार अप्रैल तक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। बोर्ड के साथ ही सुधार परीक्षा (द्वितीय) का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी www.ubse.uk.gov.in पर रिजल्ट देख सकेंगे।
उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस बार रिकॉर्ड समय में घोषित हो रहा है। दो लाख 23 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चार अप्रैल को पूरा हो गया। रामनगर बोर्ड की डाटा पंचिंग की प्रक्रिया से रिजल्ट तैयार करने में तेजी आई है।
उत्तराखंड बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 11 मार्च को खत्म हुई है। दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा खत्म होने के बाद रामनगर बोर्ड की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 29 केंद्र बनाए गए थे।। जिसमें 25 मिश्रित केंद्र हैं।
रिजल्ट तैयार करने में तेजी आई
हाईस्कूल एकल के तीन और इंटर एकल का एक केंद्र था। रामनगर बोर्ड के सचिव विनोद सिमल्टी के मुताबिक मूल्यांकन केंद्रों में मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। इस बार पहले ही पूरी तैयारियां कर ली गई थी।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार बोर्ड का रिजल्ट तैयार करने के लिए ओएमआर सीट के स्थान पर डाटा पंचिंग की प्रक्रिया अपनाई गई है। जिससे रिजल्ट तैयार करने में तेजी आई है। रामनगर बोर्ड के मुताबिक कभी जून, जुलाई तक रिजल्ट के लिए इंतजार करना पड़ता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।