आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य पॉवर / 2047 कार्यक्रम का आयोजन आज सामुदायिक भवन नियर टाउन हॉल नगरपालिका नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल में किया गया।
कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल, विशिष्ठ अतिथि अध्यक्ष नगरपालिका नरेन्द्रनगर राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार, अध्यक्ष नगर पंचायत गजा मीना खाती, अपर जिलाधिकरी टिहरी गढ़वाल रामजी शरण शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन टिहरी शैलेन्द्र सिंह, महाप्रबन्धक नियोजन टीएचडीसी अभिषेक गौड द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशन में यूपीसीएल एवं टीएचडीसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर ऊर्जा महोत्सव के अवसर पर भारत सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा ऊर्जा क्षेत्र में जो सराहनीय कार्य एवं उपलब्धियाँ हासिल की गई उन पर आधारित लघु फिल्मों को एलईडी स्क्रीनिंग पर प्रस्तुत कर दिखाया गया। साथ ही बिजली के क्षेत्र में की गई उपलब्धियों पर नरेन्द्र महिला विद्यालय भागीरथीपुर की छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदर्शन किया गया और स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसको उपस्थित अतिथियों एवं दूर दराज से आये लाभार्थियों के द्वारा सराहा गया। स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा विद्युत क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की गई है। उन्होंने कहा कि हाइड्रो पावर के साथ ही नवीन एवं नवीकरणीय क्षेत्र सोलर पिंड के साथ आज हम मजबूती के साथ खड़े है। हमें भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जो समय-समय पर जो योजनाएं लागू की जाती है। सभी को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए बिजली के क्षेत्र में सौभाग्य योजना, दीन दयाल उपाध्याय योजना, एकीकृत विद्युत विकास योजना (आई०पी०डी०एस०) इस योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को लाभ मिला है और उठाना चाहिए।
अन्य क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपने विकास के भागीदार बने। उन्होंने कहा कि हमको प्रधानमंत्री के विजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की सोच को लेकर आगे बढ़ना चाहिए। कहा कि आज हमारे देश की बिजली कम्पनियाँ चाहे उत्पादन के क्षेत्र में हो चाहे वितरण क्षेत्र में हो उन्होंने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है एवं निभा रहे है। उन्होंने टीएचडीसी इण्डिया लिमेटेड की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा एशिया के सबसे बड़े बाँध का निर्माण कर देश की उन्नती में अहम भागीदारी निभाई एवम निभा रहे है एवं अन्य क्षेत्रों में भी उनके द्वारा विद्युत उत्पादन किया जा रहा है।
उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर समारोह के अवसर पर नरेन्द्र महिला विद्यालय भागीरथीपुरम की छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुये बधाई दी और उक्त कार्यक्रम के आयोजक गण टीएचडीसी इण्डिया लिमेटेड एवं उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम कस मुख्य उद्देश्य ऊर्जा के क्षेत्र में प्रत्येक गाव प्रत्येक घर को विद्युतीकरण से जोड़ना है एवं उसी जोड़ने के प्रयास निरन्तर जारी है। साथ ही उनको हर तरीके से सुविधा मिले इसके लिए उनके अधिकारों के लिए भी नियम 2020 बनाए हैं, जिसके तहत नया कनेक्शन प्राप्त करने को अधिकतम समय सीमा अधिसूचित की गयी है।
इस दौरान केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव मी साझा किये गये।
इस मौके जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा मुन्नी राणा, उप प्रबन्धक जनसम्पर्क/कार्यक्रम नोडल अधिकारी मनवीर सिंह नेगी, उपप्रबन्धक विधि विजय प्रकाश भट्ट, अधिशासी अभियन्ता विद्युत/जिला कार्यक्रम नोडल अधिकारी टिहरी गढ़वाल अर्जुन प्रताप सिंह सहित योजनाओं के लाभार्थी, स्कूली बच्चे एवं अन्य जनमानस मौजूद रहे।