चंबा (टिहरी)। श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश परिसर में शैक्षणिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए विवि में समायोजित किए गए 59 शिक्षकों में 3 प्राध्यापकों को संकायाध्यक्ष और 19 को विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा को विज्ञान, प्रो. दिनेश चंद्र गोस्वामी को कला और प्रो. राज मणि को वाणिज्य संकाय का संकायाध्यक्ष बनाया है।
जारी विज्ञप्ति में श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने बताया कि बीते एक सप्ताह से श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश परिसर में विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों से आए 59 शिक्षकों को समायोजित किया गया है। मंगलवार को विवि के ऋषिकेश परिसर में 19 विषयों में विभागाध्यक्ष और कला, वाणिज्य और विज्ञान संकायों के संकायाध्यक्षों की नियुक्तियां कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि प्रो. मुक्ति नाथ यादव, डा. पूनम पाठक, डा. गिरीश चंद्र बेंजवाल, प्रो. हेमंत कुमार शुक्ला, प्रो. आनंद प्रकाश सिंह, प्रो. दिनेश चंद्र गोस्वामी, प्रो. संगीता मिश्रा, प्रो. दुर्गाकांत प्रसाद चौधरी, डा. अटल बिहारी त्रिपाठी, डा. शिखा ममगार्इं, प्रो. प्रीति कुमारी, प्रो. पुष्कर गौड़, प्रो. शांति प्रसाद सती, प्रो. अनीता तोमर, प्रो. राकेश कुमार, प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा, प्रो. योगेश कुमार शर्मा, डा. श्रीकृष्ण नौटियाल और प्रो. राज मणि को संबंधित विषयों के विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रो. महावीर सिंह रावत अग्रिम आदेशों तक परीक्षा नियंत्रक बने रहेंगे। कुलपति ने सभी संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों को परिसर और विवि हित में बेहतर शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि विवि को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाने के लिए टीम भावना से कार्य करने की आवश्यकता है।