कीर्तिनगर। उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आज विकासखण्ड कीर्तिनगर में गोल्डन कार्ड के विरोध में कर्मचारियों/शिक्षकों द्वारा शासनादेश की होली जलाई गई।
गोल्डन कार्ड की खामियों एवं सरकार द्वारा इस पर विचार न किए जाने से क्षुब्ध होकर अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ द्वारा यह निर्णय लिया गया था। आज 11 बजे कीर्तिनगर के कर्मचारी शिक्षकों द्वारा मुख्यालय कीर्तिनगर में गोल्डन कार्ड के शासनादेश की होली जलाई एवं सरकार को सचेत किया गया की गोल्डन कार्ड की खामियों में अगर संसोधन नही किया जाता तो कार्मिको को उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
गोल्डन कार्ड एक सफेद हाथी की तरह जिसका फायदा कर्मचारियों को प्राप्त नही हो पा रहा है। इस अवसर पर राजीव उनियाल, दीपक जदल्ली, संजय पांडे, जगमोहन, विश्वेशरी गैरोला, विजय सिंह, बिजेंद्र, महेश गोस्वामी, अर्जुन राणा, आलोक उनियाल, संदीप मैठाणी, प्रकाश उनियाल आदि साथि उपस्थित थे।