उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2021 के लिए शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकों के नाम घोषित किए हैं। इस राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए प्रारंभिक शिक्षा में 13, माध्यमिक में चार और प्रशिक्षण संस्थान के एक शिक्षक को इसमें शामिल किया गया है। इस तरह से कुल 18 शिक्षकों को पुरस्कार दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किया है।
पुरस्कार के लिए चयनीत शिक्षकों के नाम
प्रारंभिक शिक्षा
जनपद अध्यापक का नाम व पद विद्यालय का नाम
पौड़ी गबर सिंह बिष्ट, सअ राउप्रावि मुस्याखांद
चमोली अंजना खत्री, प्रअ राप्रावि ग्वाड़ कपीरी
उत्तरकाशी सरिता प्रअ राप्रावि बड़कोट
देहरादून राजीव कुमार पांथरी प्रअ रापूमावि गलज्वाड़ी
हरिद्वार बीना कौशल प्रअ राप्रावि भंगेड़ी—2 हरिद्वार
टिहरी गढ़वाल हृदय राम अंथवाल, सअ राप्रावि लैणी हिन्दाव
रुद्रप्रयाग हेमंत कुमार चौकियाल, सअ राउप्रावि डांगी गुनाऊं
चंपावत मंजू बाला, प्रअ राप्रावि च्यूरानी
बागेश्वर ललित मोहन जोशी, सअ राइका रातिरकेटी (उच्चीकृत)
ऊधमसिंह नगर मोहन सिंह, सअ राप्रावि बड़ी, बगुलिया
नैनीताल नंद लाल आर्य, प्रअ राप्रावि, पंगराड़ी
पिथौरागढ़ हरीश चंद्र पांडेय, प्रअ राकउप्रावि मंडप
अल्मोड़ा मनोज कुमार पंत, प्रअ राप्रावि नौलाकोट, अल्मोड़ा
माध्यमिक शिक्षा
जनपद अध्यापक का नाम व पद विद्यालय
उत्तरकाशी दिवाकर प्रसाद पैन्यूली, प्रवक्ता राइका, पंजियाला
हरिद्वार पूनम राणा, प्रधानाचार्य राइका, ज्वालापुर
पिथौरागढ़ दीपा खात, सअ राबाइका, ऐंचोली
अल्मोड़ा तनुजा जोशी, प्रधानाचार्य राबाइका, द्वाराहाट
प्रशिक्षण संस्थान
जनपद अध्यापक का नाम व पद डायट का नाम
चंपावत डा अविनाश कुमार शर्मा, प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, लोहाघाट चंपावत