आज ‘इगास बग्वाल’ (बूढ़ी दिवाली) पर्व के पावन अवसर पर सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने अपने संतोष नगर गूलरभोज आवास पर क्षेत्रवासियों के साथ हर्षोउल्लास से झोड़ा नृत्य किया।
इस अवसर पर मंत्री पाण्डेय ने कहा कि हमारी संस्कृति से जुड़े हैं हमारे संस्कार, हमारे उत्कृष्ट नृत्य, भीतर तक छूकर मर्म भाव उत्पन्न करते हैं। देश समाज में प्रेम, प्रसन्नता, उत्साह, उमंग और सामूहिक सहभागिता से रहने की सीख देते हैं।