26.8 C
Dehradun
Wednesday, September 10, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डटिहरीऋषिकेश-चम्बा राजमार्ग: नागणी के समीप बस सड़क पर पलटी, 2 की मौत,...
spot_img

ऋषिकेश-चम्बा राजमार्ग: नागणी के समीप बस सड़क पर पलटी, 2 की मौत, 20 घायल

ऋषिकेश-चम्बा राजमार्ग पर आज सुबह नागणी के समीप एक बस सड़क पर पलट गई है। हादसे में 2 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है। बस के सड़क पर पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।

आज शुबह करीब. 10.10 बजे घुट्टी घनशाली से हरिद्वार जा वाली बिश्वानाथ बस जिसमें करीब से 22 लोग सवार थे जो चंबा से करीब 12 किमी आगे खाड़ी से पहले तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बेरीयर से टकरा कर सड़क पर पलट गयी जिसमें सभी सवारी बस के अंदर दब गई जिनको पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर तुरंत बस से निकाल कर घायलों को अस्पताल भिजवाया एवं मौके पर दो लोगों की मृत्यु हो गई थी।

घटना की सूचना. मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया एवं घटना के कारणों को जांच के आदेश दिए।

मृतक के नाम
1 ड्राइवर…..वीरेंद्र सिंह नेगी चंबा जों लुंगी शुलियां धार …उम्र…35 वर्ष..
2 सुखदेव मथानी पुत्र नागेन्द्र मथानी ग्राम बजिंगा ग
घोपड़धार घनसाली उम्र 22 वर्ष

घायलों के नाम पते

1 -रीना देवी पत्नी दिनेस निवासी जाजल टि0ग0

2-प्रियाशी पुत्री दिनेश सजवाण. निवासी जाजल टि0ग0।7 रीना देवी पत्नी दिनेश sajwan निवासी जाजल उम्र 40

3 अमन रावत पुत्र शिव सिंह रावत निवासी बीजागां घनशाली उम्र 21

4 आशा देवी पत्नी राजेंद्र निवासी बीड़ कोट टिहरी

5 बचनी देवी पत्नी इंद्र सिंह चुपड़ीयाल. चंबा टिहरी 60

6 संसार सिंह पंवार पुत्र प्रेम सिंह q निवासी संकरी घूतू घनसाली उम्र 51

7 लक्ष्मी देवी पत्नि संसार सिंह निवासी उपरोक्त 50 वर्ष

8 समीर सिंह पुत्र सुन्दर सिंह निवासी मगरो कोटि घनसाली 45

9 कुशल सिंह पुत्र जॉन सिंह निवासी सेल कोटि बाल बागी प्रताप नगर

10 कुसुम पुत्री ख़ुशहाल निवासी उपरोक्त

11 बिजेंद्र प्रसाद पुत्र गोपाल दत निवासी पसली अंजलिसेन थाना हिंडोला खाल उम्र 52

12 रघुवीर सिंह पुत्र मेहरबान सिंह भाववाला देहरादून 64 वर्ष

13 रीमिता राणा पत्नी प्रीतम सिंह चंबा फॉरेस्ट कॉलोनी 30 वर्ष

14 धन बहादुर पुत्र आई बहादुर निवासी टीमली शेर नागनी 53 वर्ष

15 राजी देवी. रेफर हायर सेंटर

16 रीना देवी निवासी जाजल रेफर

17 सुनील नौटियाल निवासी निवासी ग्राम चौराहा थाना जखोली जनपद रुद्रप्रयाग परिचालक

18 सुमित विष्ठ पुत्र जोहरी विष्ट निवासी नेपाली मूल

19 विनोद सिंह पुत्र अष्तरा सिंह ग्राम पडाकली घनसाली

20 गुल्सन पुत्र हनीफ निवासी आईपुर हरिद्वार

उपरोक्त घायलों में से दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया शेष घायल सभी का उपचार चिकित्सालय राम पूर खाड़ी में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि बस विश्वनाथ सेवा की है, जो घनसाली के घुत्तू से देहरादून जा रही थी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!