श्री केदारनाथ 5 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे श्री केदारनाथ धाम। पूजा में शामिल हो रहे। कुछ देर में आदि गुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जन सभा को भी संबोधित करेंगे, जिसका देशभर में सीधा प्रसारण हो रहा है।
इससे पहले आज प्रात: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल ले.ज.(से.नि) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल व अन्य महानुभावों ने प्रधानमंत्री जी का स्वागत किया। इसके पश्चात प्रधानमंत्री केदारनाथ को रवाना हुए। देवस्थानम बोर्ड की ओर से बताया गया कि कुछ ही देर में प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन को पहुंच जायेंगे प्रधानमंत्री द्वारा भगवान केदारनाथ का रूद्राभिषेक पूजा होनी है।
श्री केदारनाथ से लाइव देखें
भारत प्रधानमंत्री Narendra Modi आज सुबह देहरादून पहुंचे। यहां से वह केदारनाथ के लिए रवाना हो गए हैं। जोलीग्रांट में राज्यपाल एवं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर पीएम का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
आज प्रधानमंत्री श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर आदि शंकराचार्य जी की पवित्र समाधि एवं भव्य प्रतिमा के साथ विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।