नई टिहरी। यहां पीजी कॉलेज में सैन्य विज्ञान विभाग के तत्वाधान में विभागीय परिषद् का आयोजन किया गया।
विभागीय परिषद् में सैन्य विज्ञान विभाग के छात्र/छात्राओं की एक विचार गोष्ठी जिसका शीर्षक भारत-अमेरिका संबंधः एक समीक्षा था, इसमें विषय से संबंधित सभी छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। विचार गोष्ठी में क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम स्थान शुभम प्रकाश उनियाल एम0एस-सी0 द्वितीय सेमेस्टर के छात्र ने, द्वितीय स्थान शिवानी सरियाल बी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर जबकी तृतीय स्थान पर दो छात्र साक्षी पथरियाल बी0एस-सी0 षष्ठम सेमेस्टर और विपुल स्नेही बी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर रहे। विभागीय परिषद के दौरान सैन्य विज्ञान विषय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र/छात्राओं को सांत्वना पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
इस दौरान सैन्य विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डी0पी0एस0 भंडारी ने छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित होने और साथ ही सभी छात्र/छात्राओं को विभागीय परिषद् में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 कमलेश पांडेय द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ0 डी0एस0 तोपवाल ने किया।
विभागीय परिषद के दौरान निर्णायक मंडल के रूप में भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 गुरूपद सिंह गुसाई एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 विजय राज उनियाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत शीर्षक भारत-अमेरिका संबंधः एक समीक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ विजय प्रकाश सेमवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।