आज मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में पुरातन छात्र परिषद समिति की बैठक प्राचार्य डॉ डी पी एस भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल, उपाध्यक्ष पंकज बरवान, तकनीकी समिति के सदस्य हरीश मोहन नेगी एवं श्रीमती रश्मि बिष्ट, मोहन सिंह रावत, डॉ सतेंद्र ढौंडियाल, डॉ गुरुपद गुसाईं, डॉ मीनाक्षी शर्मा एवं डॉ आशा डोभाल एवं डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल द्वारा कॉलेज में स्वच्छ शैक्षिक वातावरण के लिए प्रयासरत रहने की बात की। बैठक में सर्वसम्मति से समिति का कार्यकाल दो वर्ष के लिए विस्तारित करने पर निर्णय लिया गया। आगामी वर्ष में पुरातन छात्र समिति के द्वारा बृहद सम्मेलन किए जाने पर भी सहमति बनी।