उत्तराखण्ड में सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों इत्यादि को रू0 2000-(दो हजार ) की प्रोत्साहन धनराशि 05 माह तक प्रदान की जायेगी” के कियान्वयन किये जाने हेतु प्रथम अनुपूरक मांग के माध्यम से स्वीकृत धनराशि रू० 35,01,70,000- की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी किये जाने के संबंध में प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराया गया है, जिसके क्रम में आज आदेश जारी कर दिए गए हैं।
वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट क्रय करने हेतु प्रशासनिक एव वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। धनराशि रू0 1750 करोड़ के सापेक्ष प्रथम चरण में रू0 780.50 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है।