उत्तराखंड में इण्टर स्तर पर इतिहास एवं अर्थशास्त्र विषयों में आन्तरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट) के सम्बन्ध में शासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
प्रदेश में इण्टरमीडिएट स्तर पर इतिहास एवं अर्थशास्त्र विषयों में आन्तरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट) की व्यवस्था को सत्र से लागू कर दिया गया है।
सत्र 2021-22 से कक्षा 11 में इतिहास एवं अर्थशास्त्र विषयों में 20 अंकों के प्रोजेक्ट का विद्यालय स्तर पर आन्तरिक मूल्यांकन किया जायेगा। आन्तरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट) को सम्मिलित किये जाने के कारण सत्र 2021-22 से कक्षा 11 में इतिहास एवं अर्थशास्त्र विषय में 100 अंकों की सैद्धान्तिक परीक्षा के स्थान पर 80 अंकों की सैद्धान्तिक परीक्षा का आयोजन तथा 20 अंकों का आन्तरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट) किया जायेगा। सत्र 2022-23 से कक्षा 12 में भी इसी परीक्षा योजना के आधार पर परीक्षा ली जायेगी।
कक्षा 11 हेतु सैद्धान्तिक परीक्षा एवं आन्तरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट) हेतु पाठ्यक्रम का यूनिटवार अंक विभाजन तथा इकाई परीक्षा, अर्द्धवार्षिक परीक्षा व वार्षिक परीक्षा का अंक विभाजन आपको इस आशय से प्रेषित किया जा रहा है कि आप अपने जनपद के उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् से सम्बद्ध समस्त हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट विद्यालयों के संस्थाध्यक्षों को तद्नुसार कार्यवाही हेतु तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।