कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नगर पंचायत गजा में उत्तराखंड आन्दोलन में शहीद हुए स्व. बेलमति चौहान के स्मारक में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गजा माली प्रशिक्षण केन्द्र का नाम जम्बू कश्मीर में शहीद सेना के जवान शहीद बिक्रम सिंह नेगी के नाम से करने की घोषणा भी की है ।
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का गजा पहुंचते ही जनता व भारतीय जनता पार्टी गजा मंडल कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड आन्दोलन में शहीद हुए शहीदों तथा आंदोलनकारियों की वजह से ही हमें अलग राज्य मिला है । देवभूमि उत्तराखंड राज्य में विकास परक योजनाओं को लागू किया जा रहा है ।
हम आज 21 साल के हो गए हैं और इन 21 सालों में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू हुई हैं । उन्होंने कहा कि खाड़ी में महाविद्यालय का उद्घाटन शीघ्र ही किया जायेगा ।
आन्दोलन कारियों में कुंवर सिंह चौहान , विजय राणा , शशिभूषण भट्ट को माल्यार्पण कर सम्मानित किया । श्रद्धांजलि सभा में नगरपंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती , मंडल अध्यक्ष अरविंद उनियाल , मीडिया प्रभारी गजेन्द्र सिंह खाती , जोत सिंह चौहान , भगवान सिंह चौहान , गिरीशचंद्र बंठवाण सहित अनेक लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की । इससे पूर्व तहसील गंजा में उत्तराखंड आन्दोलन कारियों को शाल भेंट व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
तहसीलदार गजा श्रीमति रेनु सैनी , नायब तहसीलदार उपेन्द्र सिंह राणा , राजस्व उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा , कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग नरेंद्र नगर के जिलाध्यक्ष हिमांशु विजलवाण , श्रीमति उषा चौहान , दिनेश प्रसाद उनियाल , टंखी सिंह नेगी , विजय राणा ने भी शहीद बेलमति चौहान स्मारक में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
तहसील गंजा में उत्तराखंड आन्दोलन कारियों को सम्मानित किया गया तथा मिष्ठान वितरण व जलपान का आयोजन किया गया ।