देहरादून। यहां जी एम एस रोड़ स्थित सेफरोन लीफ होटल में मेदान्ता गुड़गांव के द्वारा राष्ट्रीय एकीकृत चिकित्सा संघ (नीमा) के सहयोग से जनरल सर्जरी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर चिकित्सकों के द्वारा विचार रखे गए। इसके अलावा मोटापा रोकने के लिए क्या किया जा सकता है, इस पर भी विस्तार से जानकारी साझा की गई।
इस सेमीनार में भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डा0 जे0एन0 नौटियाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर मेदान्ता गुड़गांव के वरिष्ठ जर्नल सर्जन डा0 विकास सिंघल ने सामान्य सर्जरी प्रबंधन, कैंसर, हर्निया एवं मोटापा रोकने से जुड़ी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की।
इस अवसर पर नीमा के अध्यक्ष डा0 अरविन्द चौधरी, सचिव डा0 आई0एस0 ग्रेवाल, संयुक्त सचिव डा0 धीरज जोशी, मेदांता गुड़गांव की ओर से संयोजक राजेन्द्र प्रसाद चमोली समेत नीमा के 68 चिकित्सक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।