उत्तराखण्ड शासन ने आईएएस अधिकारी दीपक रावत को कुमाउं मंडल के आयुक्त की जिम्मदारी सौंपी है। इस संबंध में शासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड शासन द्वारा जनहित में आपको प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल एवं निदेशक, उरेड़ा के पदभार से अवमुक्त करते हुए आयुक्त कुमायूँ मण्डल एवं निदेशक श्री आर.एस. टोलिया, उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है. शेष पदभार यथावत रहेंगे।