उत्तराखंड में टाटा कैंसर इंस्टिट्यूट की स्थापना के कार्य में जुटे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की मुहिम धीरे धीरे मंजिल की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है।
सोशल मीडिया के जरिए श्री बलूनी ने आज बताया कि आज का दिन उनके लिए संतुष्टि के पल हैं, आज मेरी उत्तराखंड में टाटा कैंसर इंस्टिट्यूट की स्थापना की मुहीम एक कदम और आगे बड़ी है।
श्री बलूनी के मुताबिक मुंबई के टाटा कैंसर इन्स्टिटूट के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर पंकज चतुर्वेदी ने उत्तराखंड का दौरा किया, वहां वरिष्ठ अधिकारियों से बात की कि कैसे टाटा कैंसर इंस्टिट्यूट की उत्तराखंड में स्थापना हो। यही नहीं उन्होंने हल्द्वानी स्थित स्टेट कैन्सर हॉस्पिटल का भी दौरा किया और अधिकारियो से मुलाकात की ।
बताया कि आज दिल्ली में प्रोफेसर चतुर्वेदी ने अटॉमिक एनर्जी के मंत्री जितेंद्र सिंह को मेरी उपस्थिति में अपने उत्तराखंड के दौरे की जानकारी दी और यह चर्चा हुई की कैसे इस महत्वपूर्ण कार्य को जल्दी पूरा किया जाये।