उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने गदरपुर के अंतर्गत दल बाबा मंदिर दलपुरा में आदिवासी बुक्सा जनजाति के आराध्य श्रद्धेय राजा जगत देव जी की भव्य प्रतिमा का विधि विधान के साथ अनावरण किया।
माँ बाल सुंदरी और राजा जगत देव का स्मरण करते हुए मंत्री ने समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि “आज, धर्म और महान सनातनी परंपरा के रक्षक श्रद्धेय राजा जगत देव जी के अप्रतिम संघर्षों, धैर्य और अद्वितीय त्याग भावना को पुनः स्मरण करने का दिन है और आपसी सहयोग को प्रबलता के साथ आगे बढ़ाने का भी।”
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों के अपार जनसमूह ने मंत्री का भव्य स्वागत-सम्मान किया। यह जनसैलाब भाजपा के प्रति पूर्ण समर्थना और भाजपा सरकार के जनहित कार्यों के प्रति आम जनमानस की प्रसन्नता को दर्शाता है।