19.3 C
Dehradun
Wednesday, February 5, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डआर्मी अफसर बनकर सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर नवयुवकों से...

आर्मी अफसर बनकर सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर नवयुवकों से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

🔸 उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा आर्मी इंटेलीजेन्स देहरादून की साझा की गयी सूचना पर, फर्जी आर्मी अफसर का किया भण्डाफोड़।*

🔸 फर्जी आर्मी अफसर बनकर इस ठग द्वारा अब तक कई नवयुवकों के साथ कई लाखों रूपये की की गयी है धोखाधड़ी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा इस मामले की जानकारी देते हुये बताया कि आर्मी इंण्टेलीजेन्स देहरादून यूनिट द्वारा एसटीएफ को दी गयी गोपनीय सूचना के आधार पर एक ठग द्वारा अब तक *कई नवयुवकों के साथ लाखों रूपये धोखाधड़ी करने वाले एक फर्जी आर्मी अफसर को गिरप्तार किया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना पटेलनगर में एक नवयुवक द्वारा आर्मी में भर्ती कराये जाने को लेकर धोखाधड़ी किये जाने का अभियोग पंजीकृत किया गया है।*

इस मामले में एसएसपी एसटीएफ ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि आर्मी इन्टेलीजेन्स देहरादून द्वारा सूचना साझा की गयी कि थाना पटेलनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति आर्मी अफसर बनकर आर्मी वर्दी पहनकर फर्जी आर्मी कार्ड दिखाकर नवयुवकों को आर्मी में भर्ती कराने के नाम से पैसे लेकर ठगी कर रहा है जिससे जनता में आर्मी की छवि धूमिल हो रही है जिस सूचना पर *एसटीएफ की टीम को जांच करते हुये इस फर्जी आर्मी ऑफिसर के बारे में जानकारी एकत्रित कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

एसटीएफ टीम द्वारा उन नवयुवकों के बारे में जानकारी गयी जिनसे धोखाधड़ी की गयी थी, से *पूछताछ की गयी तो पता चला कि* पटेलनगर क्षेत्र में रहने वाले प्रमोद कुमार उर्फ वासू ने उन्हें बताया था कि वह आर्मी में अफसर है और मेरी आर्मी में अच्छी जान पहचान है जहां पर विभिन्न ट्रेडमेन के पद निकलते ही रहते हैं, जिन पर वह नौकरी लगवा सकता है जिसके लिये उसने *प्रत्येक नवयुवक से 03 से 3.50 लाख रूपये झांसा देकर ले लिये* व उन लड़को को मिलिट्री हास्पिटल देहरादून में आर्मी की वर्दी पहने हुये भी मिला था जिस कारण से उनको यकीन हो गया कि वह आर्मी अफसर ही है।

एक नवयुवक परवेज ने बताया कि उसको तो आर्मी में चालक के पद पर भर्ती करने का एक एडमिट कार्ड भी दिया और बाद में फर्जी मेरिट लिस्ट दिखाकर सलेक्शन होना बताया जिसपर जब परवेज मिलिट्री हास्पिटल देहरादून देहरादून पँहुचा तो पाया की वह मेरीट लिस्ट जाली थी । उस मेरीट लिस्ट मे प्रमोद कुमार ने एडिट कर उसका नाम डाला था । जिस सम्बन्ध मे परवेज पुत्र सलीम निवासी पटेलनगर दवारा थाना पटेल नगर मे प्रमोद कुमार उर्फ वासु व अन्य के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया ।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए STF टीम द्वारा देहरादून द्वारा मिल्ट्री इंटेलीजेंस और पटेलनगर पुलिस की मदद से दिनांक 03.02.2025 की रात्री लगभग 10.50 बजे चन्दमणि रोड से अभियुक्त प्रमोद कुमार उर्फ वासू को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक फर्जी आर्मी पहचान कार्ड, एक जोडी आर्मी की वर्दी व अन्य आर्मी से सम्बन्धित पोशाक व मोबाइल फोन बरामद हुए हैं ।

नाम पता गिरप्तार अभियुक्त-

प्रमोद कुमार उर्फ वासू पुत्र अनिल कुमार निवासी चंद्रपाल खेड़ी पो. नुक्कड़ थाना नुक्कड़ जनपद सहारनपुर यूपी।

बरामदगी का विवरण-
1. आर्मी पहचान कार्ड
2. एक जोडी आर्मी की वर्दी व अन्य आर्मी से सम्बन्धित कपड़े
3. मोबाइल फोन (जामा तलाशी)

पुलिस टीम उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम-
1. निरीक्षक श्री अबुल कलाम,
2 यादविंदर सिंह बाजवा
3. श्री विघादत्त जोशी
4. संजय मेहरोत्रा
5. हे०का० संजय कुमार,
6. हे०का० महेंद्र सिंह नेगी
7. हे०का० बृजेंद्र चौहान
8. का. मोहन असवाल
9. का. गोविंद बल्लभ

आर्मी इण्टेलीजेन्स टीम एवं पुलिस टीम थाना पटेलनगर जनपद देहरादून

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!