उत्तराखंड में आज कैबिनेट के फैसले के बाद शासन ने 11 फीसदी महंगाई भत्ते के भुगतान के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।
शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य कर्मचारियों सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा यू.जी.सी. वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों, जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किया गया है को मंहगाई भत्ते का 01 जुलाई, 2021 से बढ़ी हुई दर पर भुगतान किया जाएगा।