अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एक्रो फेस्टिवल में 11 देशों के पायलट ले रहे भाग, टिहरी झील क्षेत्र में साहसिक खेलों को मिलती नई पहचान
कोटी कॉलोनी, टिहरी गढ़वाल में आज मंगलवार को एक्रो फेस्टिवल एवं नेशनल SIV चैंपियनशिप का आग़ाज़ हो चुका है।चार दिवसीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल का मुख्य अतिथि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि एक्रो फेस्टिवल को भविष्य में और अधिक भव्य रूप से आयोजित किए जाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय युवाओं को इस आयोजन का अधिकतम लाभ मिल सके।
चैंपियनशिप के अंतर्गत विभिन्न आयु वर्गों में एक्रो स्पोर्ट्स एवं SIV प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं खेल प्रेमियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुल 57 पायलट प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें 25 प्रतिभागी अन्य देशों से शामिल हैं।खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे आकर्षक एवं रोमांचक प्रदर्शन ने उपस्थित दर्शकों का भरपूर ध्यान आकर्षित किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी टिहरी ने विदेशी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद टिहरी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एक्रो फेस्टिवल के आयोजन का यह एक बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि भविष्य में टिहरी झील पर इस आयोजन को नियमित रूप से तथा और अधिक विशाल स्तर पर आयोजित करने के प्रयास किए जाएंगे।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी एस.एस. राणा ने बताया कि नेशनल SIV चैंपियनशिप का आयोजन चार चरणों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और जनपद को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पहचान प्राप्त होगी।
इस आयोजन का उद्देश्य उभरती खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करना तथा टिहरी जनपद को साहसिक खेलों के केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इस मौके पर सोशल मीडिया इनफ्लंसर नीरज भंडारी और नवीन रावत को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा उदय सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख चंबा सुमन सजवाण, अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद, प्रबंधक जीएमवीएन आनंद सिंह रावत, इंस्पेक्टर आईटीबीपी आर.पी. शर्मा, परियोजना प्रबंधक एडीबी प्रोजेक्ट आशीष कठैत, पर्यटन से विजेंद्र पांडेय, बलवंत कपकोटी, मनोज जोशी, सीमा नौटियाल, एसडीआरएफ बोट यूनियन, टीएचडीसी एवं एडीबी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे एवं अन्य लोग मौजूद रहे।


