11.6 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026
Homeहमारा उत्तराखण्डलखनऊ: उत्तरायणी कौथिक में शामिल हुए मंत्री सुबोध उनियाल, प्रवासी उत्तराखंडियों के...

लखनऊ: उत्तरायणी कौथिक में शामिल हुए मंत्री सुबोध उनियाल, प्रवासी उत्तराखंडियों के योगदान की सराहना

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ द्वारा आयोजित ‘उत्तरायणी कौथिक 2026’ कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने प्रवासी उत्तराखंडी भाइयों-बहनों द्वारा राज्य की मूल संस्कृति पर आधारित प्रस्तुत किए गए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आज उत्तराखंड के प्रवासी भाई-बहन देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों में निवास करते हुए भी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से गहराई से जुड़े हुए हैं। एकता, आपसी समन्वय और सांस्कृतिक चेतना के साथ वे उत्तराखंड की लोक परंपराओं, लोकगीतों, लोकनृत्यों और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी उत्तराखंडियों के हितों, सम्मान और सहभागिता को सदैव प्राथमिकता देती रही है। प्रवासी भाई-बहनों के लिए विभिन्न योजनाएँ एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं तथा उनके साथ निरंतर संवाद बनाए रखा जा रहा है। इसका सकारात्मक परिणाम यह है कि आज अनेक प्रवासी उत्तराखंडी अपने पैतृक गाँवों को गोद लेकर, राज्य सरकार के सहयोग से उनके पुनर्जीवन, आधारभूत सुविधाओं के विकास और सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

मंत्री सुबोध उनियाल ने पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी, महासचिव महेंद्र सिंह रावत सहित समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन उत्तराखंड की विशिष्ट पहचान को सुदृढ़ करने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!