22.7 C
Dehradun
Sunday, August 31, 2025
Homeहमारा उत्तराखण्डउत्तराखंड पुलिस एसआई भर्ती का परिणाम घोषित
spot_img

उत्तराखंड पुलिस एसआई भर्ती का परिणाम घोषित

UKPSC SI Result 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI), गुल्मनायक और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर चेक कर सकते हैं। आयोग ने रिजल्ट के साथ-साथ कैटेगरीवार कटऑफ मार्क्स भी घोषित किए हैं।

UKPSC SI Cut Off 2025: देखें कैटेगरीवार कटऑफ

पदनाम / कैटेगरी कटऑफ (Marks)
उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस)
यूआर (UR) 205.66
यूआर / यूएफ 179.23
ईडब्ल्यूएस (EWS) 201.85
ईडब्ल्यूएस / यूएफ 179.22
ओबीसी (OBC) 198.80
ओबीसी / यूएफ 175.41
एससी (SC) 174.14
एससी / यूएफ 168.55
एसटी (ST) 189.39
डीएफएफ 170.84
ईएक्सएस 151.26
उपनिरीक्षक (अभिसूचना)
यूआर (UR) 201.60
यूआर / यूएफ 182.53
ईडब्ल्यूएस (EWS) 195.24
ईडब्ल्यूएस / यूएफ 177.95
ओबीसी (OBC) 194.99
ओबीसी / यूएफ 174.65
एससी (SC) 167.78
एससी / यूएफ 162.95
एसटी (ST) 186.34
ईएक्सएस 154.06
गुल्मनायक (पुरुष – PAC/IRB)
यूआर (UR) 190.16
ईडब्ल्यूएस (EWS) 185.33
ओबीसी (OBC) 186.34
एससी (SC) 160.67
एसटी (ST) 177.45
डीएफएफ 163.46

 

एसआई भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 12 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। इसके बाद 14 मई 2025 को दस्तावेज सत्यापन हुआ। अंतिम चयन मेरिट सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों और अभ्यर्थियों की दी गई प्रेफरेंस के आधार पर तैयार की गई है।

भर्ती में कितने पद थे?

गृह विभाग के अंतर्गत निकली इस भर्ती के तहत कुल 222 पदों पर नियुक्ति होनी है। इनमें –

  • सब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना): 108 पद
  • गुल्मनायक (पुरुष – पीएसी/आईआरबी): 89 पद
  • अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरुष/महिला): 25 पद

चयन प्रक्रिया: आगे क्या होगा?

उत्तराखंड पुलिस दरोगा भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा पूरी हो चुकी है और परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। अब अगला चरण मेडिकल परीक्षा का होगा। इसमें चयनित उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।

ध्यान रहे कि शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण पहले ही क्वालीफाइंग नेचर में हो चुके थे। अब अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों और मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के आधार पर जारी की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!