धराली आपदा में जिंदगी की तलाश जारी है। शनिवार को आपदा के पांचवें दिन विभिन्न स्थानों पर फंसे 480 लोग और निकाले गए हैं। मौसम की चुनौती के बीच आज रविवार को हेली से रेस्क्यू जारी है। प्रभावित इलाकों में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जिला प्रशासन ड्रोन और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटी हैं। डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है।
53 लोगों को लाया गया मातली हेलीपैड
अपराह्न 12 बजे तक मातली हेलीपैड पर 53 लोगों को और चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर 25 लोगों को रेस्क्यू कर लाया जा चुका है। मातली और चिन्यालीसौड़ में रेस्क्यू किए लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के सभी इंतज़ाम भी सुनिश्चित किए गए हैं। इस दौरान खाद्य पदार्थों और जरूरी समान की खेप भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लगातार भेजी जा रही है।
सीएम ने दी श्रद्धांजलि
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी और पौड़ी जिलों के विभिन्न गांवों में हाल ही में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
20 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लाया गया
धराली हर्षिल आपदा के बाद राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सुबह 11 बजे तक मतली हेलीपैड पर 20 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लाया जा चुका है। प्राथमिक जांच के बाद उन्हें गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है। धराली हर्षिल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में जरूरी समान की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है । खाद्य पदार्थ व अन्य राहत सामग्री घर घर पहुंचाने का कार्य शुरू किया जा चुका है।
170 लोगों को रेस्क्यू कर लाया जा चुका है देहरादून
धराली में पांच अगस्त की आपदा के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे लोगों/तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू जारी है। पिछले तीन दिनों में वायुसेना के विमान, चिनूक, एमआई-17 और चीता हेलिकॉप्टर की मदद से कुल 170 लोगों को दून एयरपोर्ट लाया जा चुका है। शनिवार को चिनूक और एमआई-17 हेलिकॉप्टर से कुल 58 तीर्थयात्रियों को हर्षिल से देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। इसके साथ ही हैदराबाद के चार वैज्ञानिकों की एक टीम को धराली भेजा गया है। देहरादून एयरपोर्ट पर लाए जा रहे यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण, जरूरी उपचार, निःशुल्क दवा वितरण और रिफ्रेशमेंट कराने के बाद बसों से आईएसबीटी देहरादून और ऋषिकेश भेजा जा रहा है। जहां से सभी लोग अपने घरों को रवाना हो रहे हैं। शनिवार को एयरपोर्ट से 125 केवी का जेनसेट, ऑयल बैरल सहित जरूरी राहत सामग्री धराली भेजी गई।



