24.2 C
Dehradun
Friday, May 17, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डलोकसभा चुनाव मतदान : उत्तराखंड में 5 बजे तक 53.56 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव मतदान : उत्तराखंड में 5 बजे तक 53.56 फीसदी मतदान

मतदान प्रतिशत 05:00 तक

राज्य का कुल औसत – 53.56

नैनीताल- 59.36
हरिद्वार – 59.01
अल्मोड़ा – 44.43
टिहरी – 51.01
गढ़वाल – 48.79

साल 2019 का औसत – 58.01

मतदान प्रतिशत 01:00 तक

राज्य का कुल औसत – 37.33

नैनीताल- 40.46
हरिद्वार – 39.41
अल्मोड़ा – 32.60
टिहरी – 35.29
गढ़वाल – 36.60

साल 2019 का औसत -36.00

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे।

11 बजे तक मतदान

टिहरी – 23.23%
गढ़वाल – 24.43%
अल्मोड़ा – 22.21%
नैनीताल – 26.46%
हरिद्वार – 26.47%

रुद्रप्रयाग जिले में एक बजे तक 40 फीसदी मतदान हो चुका है। जिले में रुद्रप्रयाग विस में 40.5 और केदारनाथ में 42 फीसदी मतदान हो चुका है।

उत्तराखंड में कई बूथों पर सन्नाटा पसरा है। राजधानी देहरादून के छावनी उच्च प्राथमिक विद्यालय क्लेमेनटाउन में मतदाता नहीं पहुंच रहे हैं। मसूरी एमजीवीएस हाईस्कूल कफलानी के पोलिंग बूथ 91 में सुबह से छह वोट पड़े। आसपास के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। पुलिस,प्रशासन लोगों को समझाने में जुटी  है, लेकिन मोटीधार,मसराना,बीच कफलानी, लोहारी गढ़,दोक,पटरानी और रतनाली गाड के ग्रामीण वोट डालने को तैयार नहीं। चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी मतदाताओ का इंतजार कर रहे हैं। वहीं थराली के देवराड़ा मतदान केंद्र पर भी अभी तक कोई मतदाता नहीं पहुंचा।
 
लोकतंत्र के चुनावी महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। बुजुर्ग मतदाता भी तमाम दिक्कतों के बावजूद पूरे उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे रहे हैं। राजधानी देहरादून निवासी पुष्पा भल्ला ने ऑपरेशन होने के बावजूद अपनी जिम्मेदरी बखुबी निभाई। बेटा उन्हें पोलिंग बूथ ले गया। 

उत्तरकाशी 11 बजे तक 16 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तरकाशी जिले में मतदान की प्रक्रिया जारी है। जानकारी के अनुसार पूर्वाह्न 11;00 बजे तक उत्तरकाशी जिले में लगभग 16 प्रतिशत मतदान हो चुका है। पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत  14 प्रतिशत, यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रतिशत और गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रतिशत मतदान हुआ है।जिले के कुल 544 बूथों में से 274 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान व्यवस्था पर लाइव निगरानी रखी जा रही है। जबकि 71 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्ज़र्वर तैनात किए गए हैं।
 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!