-कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दिलवाई नरेंद्र नगर विधानसभा में दो मोटर मार्गो के डामरीकरण की वित्तीय स्वीकृति
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल नरेंद्रनगर विधानसभा में रोज विकास कार्यों की गाथा लिख रहे हैं। मंत्री के प्रयासों से दो सड़कों के डामरीकरण की शासन की ओर से वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है, इस पर स्थानीय जनता ने कैबिनेट मंत्री का आभार जताया है।
बता दें कि बीते दिन शासन की ओर से नरेन्द्रनगर विधानसभा में कुंजापुरी-पटेर तथा कोल कोडारना मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए रू. 155.29 लाख वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है ।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है, जिसके लिए वह सदैव तत्पर हैं। क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मोटर मार्गो के डामरीकरण निर्माण की स्वीकृति मिलने पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार व्यक्त किया ।