राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की नमामि गंगे समिति द्वारा एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के एनसीसी कैडेट्स के साथ राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के दौरान लगभग 200 किलो प्लास्टिक का कचरा एकत्र किया।
नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. पी सी पैन्यूली द्वारा छात्र-छात्राओं को नमामि गंगे परियोजना के उद्देश्यों से अवगत कराया तथा गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई तत्पश्चात सभागार में एकत्रित होकर कैच द रेन विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने जल संरक्षण पर सरकार द्वारा चला रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
डॉ पैन्यूली ने पहाड़ों में परंपरागत जल संरक्षण की विधियों के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया तथा जल संरक्षण की शपथ दिलाई तथा अंत में एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. रविंद्र कुमार, प्रभारी निदेशक प्रो एम एम एस नेगी का कार्यक्रम को आयोजित करने की अनुमति तथा सफल संपन्न कराने हेतु दिए गए सहयोग के लिए तथा सभी उपस्थित कर्मियों एवं छात्र छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में डॉ मीनाक्षी शर्मा नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी अविनाश सिंह तथा नमामि गंगे के जिला समन्वयक अरुण उनियाल तथा मोहन सिंह भंडारी उपस्थित थे।