10.2 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डउत्तराखंड के 16 पीसीएस अधिकारी बने आईएएस, आदेश जारी

उत्तराखंड के 16 पीसीएस अधिकारी बने आईएएस, आदेश जारी

उत्तराखंड सरकार को मंगलवार को 16 नए आईएएस अफसर मिल गए। केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इन अफसरों की वर्षवार रिक्तियों के सापेक्ष सूची जारी कर दी है। प्रदेश में पीसीएस अफसरों को अखिल भारतीय सेवा के तहत नियुक्ति की प्रक्रिया 2014 से लटकी हुई थी। पिछले दिनों राज्य सरकार ने इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा था।

केंद्रीय मंत्रालय ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मंगलवार को इन अफसरों की सूची जारी कर दी है। अब इन अफसरों को बैच आवंटन को लेकर राज्य सरकार से प्रस्ताव मांगा गया है। अफसरों की बतौर पीसीएस सेवा अवधि के आधार पर बैच का निर्धारण करीब एक से डेढ़ माह में किया जाएगा।

सूबे के पीसीएस से आईएएस बने इन अधिकारियों में योगेंद्र यादव, उदय राज सिंह, देव कृष्ण तिवारी,
उमेश नारायण पांडे,  राजेंद्र कुमार, ललित मोहन रयाल, कामेद्र सिंह, आनंद श्रीवास्तव,  हरीश चंद्र कांडपाल,  संजय कुमार, नवनीत पांडे, मेहरबान सिंह बिष्ट, आलोक कुमार पांडे, बंशीधर तिवारी, रुचि मोहन रयाल और झरना कमठान शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!