उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। पौड़ी जिले के चाकीसैंण तहसील स्थित बड़ेथ गांव में गुलदार ने एक पांच वर्षीय बच्चे को निवाला बना लिया। घटना गुरुवार देर रात की है। जिसकी जानकारी शुक्रवार सुबह मिली।
वनक्षेत्राधिकारी पैठाणी अनिल रावत ने बताया कि पांच वर्षीय आर्यन रावत पुत्र लाल सिंह रावत के गायब होने की सूचना मिली। मौके पर जाकर पता लगा कि उसे गुलदार ने निवाला बना लिया है।
पुलिस, राजस्व पुलिस, वन विभाग की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे का शव सुबह जंगल में बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद क्षेत्र में पिंजरा लगाए जाने समेत अन्य कार्रवाई की जा रही है।