12.5 C
Dehradun
Thursday, December 26, 2024
Homeहमारा उत्तराखण्डटिहरी17 करोड की योजनाओं से भरपूर पट्टी में होगा विकास, मंत्री सुबोध...

17 करोड की योजनाओं से भरपूर पट्टी में होगा विकास, मंत्री सुबोध उनियाल ने किया विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

ऋषिकेश। नरेंद्रनगर विधानसभा के भरपूर पट्टी क्षेत्र में आयोजित समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने 17 करोड़ तीन लाख रूपए की लागत से होने विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वर्तमान में नरेंद्रनगर विस क्षेत्र में सर्वाधिक शिक्षण संस्थान, विद्युत सब स्टेशन एवं सड़कें हैं, जो कि क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि भरपूर पट्टी व आसपास क्षेत्र के लोगों को तकनीकी शिक्षा हेतु दूरस्थ क्षेत्रों की ओर दौड़ लगानी पड़ती थी, इस हेतु बछेलीखाल, सौड में राजकीय पॉलिटेक्निक का निर्माण किया गया है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।

कोविड काल जैसी आपदा के दौरान भी भाजपा सरकार ने संवेदनशीलता और गम्भीरता से कार्य किया है। सरकार की ओर से गरीब परिवारों को पर्याप्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों के सहारे का इंतजाम सरकार कर रही है। खेती पर जोर देते हुए कहा कि पहाड़ तभी बचेगा जब लोग खेती को अपनायेगें, जिससे पलायन रोका जा सकेगा।

इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा निदेशक हरि सिंह, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र सिंह गुसाईं, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महिपाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख बीएल पांडे, हरपाल कोहली समेत प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे!

इस कार्यों का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया लोकार्पण और शिलान्यास

लोकार्पणः राजकीय पॉलिटेक्निक बछेलीखाल सौड पानी, देवप्रयाग मुख्य मार्ग से भ्वीट गांव तक ग्रामीण मोटर मार्ग, देवप्रयाग मुख्य मार्ग से बागेश्वर घाट तक सीसी एवं टीन शेड, देवप्रयाग मुख्य मार्ग से भ्वीट घाट तक सीसी एवं टीन शेड, भरपूर टोल बौठ खरसाड़ी मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य

शिलान्यसः सौड पानी, चमराड़ा देवी, पुण्डोरी मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, चिलपड़, गिवाड़ी मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण, मुन्नाखाल, किरोड, बौंठ मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य, किरोड, चौड, पुण्डोरी मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य, खरसाड़ी, मण्डियारी, हिण्डोला मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य, भरपूर टोल, बौंठ मोटर मार्ग से समदर तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य, ग्राम बौंठ में पैक हाउस का निर्माण कार्य, चिलपड, गिवाड़ी संपर्क मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य, देवप्रयाग मुख्य मार्ग से सिमस्वाड़ा गांव तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य, बौंठ, मरोड़ा, डोभ संपर्क मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य, सभी ग्राम सभाओं में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत सोलर लाईट ट्रैप वितरण का कार्य।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!