उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के खांटी नेता हरीश रावत ने आज बाबा केदार के दर पर पहुंचकर मिशन-2022 की सफलता के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा। श्री रावत ने केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस को सत्ता में वापस लाना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने दर्शन करने के बाद तीर्थपुरोहितों से भेंटकर उनकी समस्याएं भी सुनीं।
मंगलवार को आज पूर्व सीएम हरीश रावत हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। उन्होंने मंदिर में आराध्य बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और जलाभिषेक किया।
उन्होंने आराध्य से उत्तराखंड की सुख-समृद्धि के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की विजयश्री का आशीर्वाद मांगा।
इस दौरान Indian National Congress Uttarakhand की सह प्रभारी श्रीमती दीपिका पांडे, विधायक मनोज रावत, उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष पृथ्वीपाल चौहान, सन्नी साहनी भी मौजूद रहे।