टिहरी पुलिस द्वारा श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में मानसिक रूप से अस्वस्थ वृद्ध महिला को किया गया सकुशल परिजनों के सुपुर्द
बीती रविवार की रात्रि को थाना हिंडोलाखाल पुलिस को एक वृद्ध महिला (उम्र लगभग 68 वर्ष) अकेली बारिश में भीगते हुए हिंडोलाखाल बाजार में मिली, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ थी तथा अपने बारे में कुछ नहीं बता पा रही थी।
थानाध्यक्ष हिंडोलाखाल बलदेव कंडियाल द्वारा उक्त महिला को थाने पर लाकर महिला के लिए भोजन की व्यवस्था कर उसकी पहचान किए जाने हेतु स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुपों में सूचना देकर प्रचार-प्रसार किया गया।
प्रचार-प्रसार के उपरांत उक्त महिला का थाना कीर्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डांगचौरा का होना पाया गया। जिस पर पुलिस द्वारा उसके परिजनों से संपर्क कर उन्हें थाने बुलाकर उक्त बुजुर्ग महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
परिजनों ने टिहरी पुलिस द्वारा महिला की बरामदगी एवं सुपुर्दगी पर टिहरी पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा
की गई।