उत्तराखण्ड में आज मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जहां सरकारी मशीनरी पूरी तरह से सक्रिय है वहीं सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार सुबह से ही सभी जिलों से मौसम के बारे में लगातार अपडेट ले रहे हैं।
इस बीच सीएम आज दोपहर सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचे और वहां तैनात अधिकारी एवं कार्मिकों से प्रदेश का हाल जाना।
सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम में सीएम धामी ने प्रदेश में अतिवृष्टि की स्थिति की जानकारी ली। बता दें कि आज राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यहां से मुख्यमंत्री राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों से लगातार जानकारी ले रहे हैं। हालांकि अभी तक प्रदेश के किसी भी हिस्से से कोई खबर नहीं है और मौसम का सामान्य हाल बना हुआ है।