उत्तराखण्ड में कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय खोले जाने के लिए शिक्षा विभाग ने कसरत शुरू कर दी है। आज शनिवार को इस सम्बन्ध में गाइड लाइन जारी कर दी गई है।
विदित हो कि शुक्रवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा आज मुख्यमंत्री से इस संबंध में वार्ता के बाद शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव को आगामी 21 सितंबर से उत्तराखंड के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्राथमिक विद्यालय खोलने के निर्देश दिए हैं।
विदित हो कि प्रदेश में कोविड-19 के चलते कक्षा 6 से 12 वीं तक की कक्षाओं का तो संचालन हो रहा है लेकिन अभी तक कक्षा एक से 5 तक के विद्यालय बंद चल रहे थे। अब प्रदेश में 21 सितम्बर से कक्षा 01 से 05 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल खोल दिए जायेंगे।