जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों से बहादुरी के साथ मुकाबला करते हुए उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए। शहीद हुए उत्तराखण्ड के दो जवान टिहरी निवासी राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और चमोली निवासी योगंबर सिंह की शहादत पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक प्रकट कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सीएम ने जारी बयान में कहा है कि इन दोनों वीर जवानों ने माँ भारती की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं इस कष्ट की घड़ी में परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।