Home हमारा उत्तराखण्ड नैनीताल इस जिले में 10 से 17 जुलाई तक सभी सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी...

इस जिले में 10 से 17 जुलाई तक सभी सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

0
185

कांवड़ मेले के मद्देनजर हरिद्वार में आगामी से 10 से 17 जुलाई तक कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने कांवड़ मेले के चलते यह निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

––————––————

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते नैनीताल में कल स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। नदी-नालों का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है, वहीं कई जगह सड़कें ध्वस्त हो गई हैं। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के भौर्या मोड़ के पास थुवा की पहाड़ी से भूस्खलन होने से सड़क पर पत्थर और बोल्डर आने यातायात ठप हो गया।

भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी उफान पर आने से पानी आबादी क्षेत्र में घुस गया। लगातार बिगड़ रहे मौसम और बारिश को देखते हुए डीएम वंदना सिंह ने कल सात जुलाई को जिले के समस्त विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!