उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है। आज रात्रि में अभी हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर ऑक्सीजन की दूसरी खेप पहुंच गई है। प्रदेश सरकार के अनुरोध पर केन्द्र ने यह सप्लाई टाटानगर से की है।
प्रदेश के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर आई है, जो उत्तराखंड के विभिन्न जिलों को मांग के अनुरूप वितरित की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक अधिकारियों की देखरेख में इस ऑक्सीजन को एम्स ऋषिकेश समेत विभिन्न स्थानों पर बनाए जा रहे गए गैस गोदामों में स्टोर किया जाएगा और मांग के हिसाब से फिर विभिन्न अस्पतालों को आपूर्ति की जाएगी। विदित हो कि इससे पूर्व पहली खेप में उत्तराखंड को 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई थी।