उत्तराखंड सिविल, अभिसूचना, पीएसी और मुख्य आरक्षी पुलिस विभागीय पदोन्नति लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम को उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट www.uttarakhandpolice.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
लंबे अरसे के बाद पुलिस की विभागीय पदोन्नति परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा 21 फरवरी को पूरे राज्य में आयोजित हुई थी। परीक्षा उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने संपन्न कराई थी।
बुधवार को आयोग ने परीक्षा परिणाम घोषित कर पुलिस मुख्यालय को सूची उपलब्ध करा दी है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।